गोंडा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की गोंडा इकाई द्वारा तहसील तरबगंज के बाढ़ग्रस्त घोड़हन पुरवा के जूनियर हाई स्कूल में शिविर लगाकर के 100 से अधिक बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया। जिसमे बाढ़ पीड़ितों को त्रिपाल, किचनसेट, मच्छरदानी, साड़ियां, भुने हुए चने व लैया के एक एक किलो के पैकेट, ब्रेड पैकेट, बिस्कुट तथा पुराने वस्त्र भी दिए गए। राहत सामग्री का प्रबंध डॉ राजेश श्रीवास्तव, संजय जयसवाल अवैतनिक सचिव, डॉ ओंकार पाठक, सरदार जसपाल सिंह सलूजा, अफजाल अहमद, पवन अग्रवाल मोहम्मद कासिम खान, संजय अग्रवाल, कसिम सिद्दीकी, सैयद हाकीम अली, मोहम्मद असलम खान, आफताब अहमद, डॉ एके उपाध्याय, विवेक सरन, डॉ मलिक आलमगीर, डॉ दिलीप शुक्ला, अजय विक्रम सिंह, बलवीर श्रीवास्तव, डॉ मधुसूदन सिंह, डीके श्रीवास्तव ने सामूहिक सहयोग द्वारा जुटाई गई। रेड क्रॉस भवन से आपदा राहत सामग्री वाहन को उपाध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह सलूजा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राहत सामग्री वितरण के अवसर पर तहसीलदार पैगाम हैदर, सीएचसी बेलसर के अधीक्षक डॉ मेराज अहमद, ग्रामप्रधान जग प्रसाद यादव, विद्यालय के प्रधानाध्यपक सचल प्रकाश कार्यक्रम का संचालक सोसाइटी के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान डॉ ओमकार पाठक, अजय विक्रम सिंह, डॉ मधुसूदन सिंह, आफताब अहमद, अफजाल अहमद, चंद्रप्रकाश मोरिया, भारत यादव, कमल बहादुर सिंह, थाना उमरी के एसएचओ करुणाकर पाण्डेय मौजूद रहे।
इनसेट–
युवक को किया सम्मानित
राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में, बीते दिनों नाव पलटने से नदी में डूब रहे एक शिक्षक की जान बचाने का साहसिक कार्य करने वाले युवक मकरंद निषाद को साल भेंट कर सम्मानित किया गया।