महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा के संस्थापक प्रबंधक एवं पूर्व क्षेत्रीय विधायक शीतला प्रसाद सिंह शितलू बाबा की 19वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने विद्यालय परिवार के साथ शांति हवन पाठ किया।तदुपरांत श्रीराम सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा के मुख्य अतिथि तहसीलदार तरबगंज पैगाम हैदर रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि तथा प्रधानाचार्य एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने अन्य अतिथियों के साथ माता सरस्वती के चित्र पर एवं विद्यालय में स्थापित पूर्व विधायक शीतला प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के द्वारा किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि तहसीलदार पैगाम हैदर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर शिक्षा की नीव जो वर्षों पहले बाबा जी द्वारा रखी गई थी आज उसका लाभ सभी को मिल रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग बाबा जी के बताए मार्ग पर चलते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभा को संबोधित करते हुए कवि हीरा सिंह मधुर ने पूर्व विधायक को अपने काव्य पंक्तियों के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया। श्रद्धांजलि सभा को पूर्व प्रधानाचार्य लियाकत अली , देवकली प्रसाद पांडेय, राम नाथ पांडेय, प्रधानाचार्य सहदेव सिंह, प्रधानाचार्य दीप नारायण सिंह, भानु प्रकाश सिंह, बृजेंद्र प्रताप सिंह, पदमनाथ पांडेय, वीरेंद्र बहादुर सिंह झंझट, आदि ने भी संबोधित किया। विद्यालय की छात्राओं नंदिनी भारती, करिश्मा शुक्ला ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर तथा स्काउट की कलर पार्टी ने मार्च पास्ट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मजहर उल हक अंसारी ने किया। इस अवसर पर योगेंद्र प्रताप सिंह बाबा, चंद्र प्रताप सिंह, तेज प्रताप सिंह, स्वामीनाथ द्विवेदी, प्रताप नारायण सिंह, राज बहादुर सिंह, अनुराग सिंह,आनंद कुमार पांडेय, सुनील सिंह, पंकज सिंह बाबा, डॉ.पवन प्रताप सिंह, शशि कुमार सिंह, चंद्रशेखर, पवन कुमार सिंह, अशोक कुमार, अनिल सिंह, सुप्रीम प्रसाद, कन्हैयालाल, सतपाल सिंह, राजेश चंद्र पांडेय , सतीश कुमार, रामेश्वर प्रताप सिंह, हाजी मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद यूनुस, रघुनाथ द्विवेदी, देवेंद्र यादव तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।