ग्रेटर नोएडा। गौरतलब है कि 28 सितंबर को जेपी बिल्डर द्वारा जेपी सोसाइटी में स्थित 60 एकड़ के नेचर पार्क में नाजायज अतिक्रमण कर कब्जा किया जा रहा था जेपी सोसाइटी में स्थित स्टार कोर्ट क्लस्टर के अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा के नेतृत्व में निवासियों ने मौके पर पहुंचकर किए जा रहे अतिक्रमण को हटा दिया। प्राधिकरण में अतिक्रमण के बारे में सूचना दी गई प्राधिकरण ने टीम भेज कर अग्रिम आदेश तक कोई अतिक्रमण नहीं करने कोई निर्माण कार्य नहीं करने के आदेश दिए। इसी सिलसिले में जेपी सोसाइटी के सैकड़ो निवासी आज इकट्ठे होकर प्राधिकरण पहुंचे जहां पर बिल्डर के विरोध में नारे लगाए गए एवं जेपी बिल्डर द्वारा फ्लोर एरिया रेशों में की गई गड़बड़ियों, नाजायज निर्माण कार्यों, निवासियों से नाजायज धन वसूली, निवासियों के मेंटेनेंस डिपॉजिट को हड़पने की शिकायत को लेकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिस पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के सभा कक्ष में विस्तार से बातचीत हुई अधिकारियों ने डीजी सेट पर लगने वाली प्रदूषण नियंत्रक डिवाइस के संबंध में आ रहे खर्च को प्राधिकरण के स्थगन आदेश के बावजूद जेपी बिल्डर द्वारा वसूलने पर नाराजगी जताई और बिल्डर को हिदायत दी कि वह वसूले गए पैसे को वापस करें और जिन निवासियों से पैसे वसूलने की धमकी उसने 30 सितंबर को दी है उनके प्रीपेड मीटर से कोई पैसा नहीं काटे। साथ ही प्राधिकरण के अधिकारियों ने बिल्डर से कहा है कि जब तक जेपी सोसाइटी में स्थित सभी अनियमितताओं की जांच नहीं हो जाती तब तक कोई भी नया निर्माण नहीं होगा साथ ही नेचर पार्क में जो अतिक्रमण किया है उसे तुरंत वहां से हटाए। इस अवसर पर जेपी सोसाइटी के स्टार कोर्ट कलेक्टर की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने उपस्थित निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह निवासियों की एकता की जीत है कानून और संविधान से ऊपर कोई नहीं है सत्य को परेशान किया जा सकता है परंतु पराजित नहीं हम सब इकट्ठा हुए इसलिए जीत पाए आगे भी हम इकट्ठा रहेंगे और कोई भी नाजायज कार्य अतिक्रमण और निर्माण कार्य जेपी सोसाइटी में नहीं होने देंगे। जेपी सोसाइटी से त्रिलोचन सिंह, मीना सिंह, आरके सिंह,अनिल, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी, देवेंद्र भाटी, आलोक सिंह, सुरेंद्र खुल्लर, मूलचंद शर्मा, नरेंद्र सिंह, विशाल चौधरी, कैप्टन बावा, वैजयंती वर्मा, अनन्या शर्मा कर्नल शर्मा, नरवीर सिरोही, आर एन गर्ग, जीएस चतुर्वेदी, एवं अन्य सैकड़ो निवासी मौजूद रहे।