बाराबंकी में तैनात एसपी उत्तरी चिरंजीवी नाथ सिंह पीपीएस से आईपीएस सेवा में हुए प्रमोट। बाराबंकी एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बैच लगाकर दी शुभकामनाएं।इस अवसर पर एसपी दक्षिणी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह,CO हर्षित चौहान रहे मौजूद।उत्तर प्रदेश पुलिस को 22 और आईपीएस अधिकारी मिल गए हैं दीपावली से पूर्व पीपीएस संवर्ग के अधिकारियों को खुशखबरी मिली है उनकी पदोन्नति आईपीएस वर्ग में हो गई है। गृह मंत्रालय ने इसका आदेश जारी कर दिया है पदोन्नति अधिकारियों में दो दंपति भी हैं। जिसमें बाराबंकी में अपर पुलिस अधीक्षक रहे चिरंजीव नाथ सिन्हा वह उनकी पत्नी रश्मि रानी और मनोज कुमार अवस्थी व उनकी पत्नी अमृता मिश्रा को एक साथ प्रोन्नति मिली है। दीपावली पर मिली सौगात 22 अधिकारी बने आईपीएस नागरिक पुलिस के 439 उप निरीक्षकों को भी निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किए है। प्रदेश सरकार के गृह विभाग के द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार बजरंगबली, दिनेश यादव , समीर सौरभ, मोहम्मद इरफान अंसारी, अजय प्रताप, नेपाल सिंह, कमलेश बहादुर, राकेश कुमार सिंह,लाल भरत कुमार पाल, रश्मि रानी, चिरंजीव नाथ सिन्हा,अनिल कुमार यादव, लक्ष्मी निवास मिश्रा, राजेश कुमार, विश्वजीत श्रीवास्तव, मनोज कुमार अवस्थी, अमृता मिश्रा ,रोहित मिश्रा,शिवराम यादव , अशोक कुमार, दीपेंद्र नाथ चौधरी और मायाराम प्रमोट होकर बने आईपीएस।संजीव सिंह