नोएडा। शहर के थाना सेक्टर 49 पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिसमें 15000 के इनामियां बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के पास से जिंदा कारतूस व देशी तमंचा बरामद हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 49 के अंतर्गत बरौला चौकी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मय टीम के साथ घेरा बंदी करते हुए 23 वर्षीय रितिक पुत्र प्रेम कुमार नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जो मूल रूप से बरौला गांव के गली नंबर 12 का निवासी है। इस बदमाश के कब्जे से 1 देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित था अभियुक्त
जानकारी के मुताबिक करीब आधा दर्जन मुकदमा अभियुक्त के ऊपर दर्ज है। यह बदमाश गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
अपराधियों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, पुलिस उपायुक्त जोन नोएडा, अपर पुलिस उपायुक्त जोन नोएडा, सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय जोन नोएडा, व थाना प्रभारी सेक्टर 49 के निर्देशन में बरौला चौकी प्रभारी विपिन कुमार ने यह बड़ी कामयाबी हासिल की है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना के आधार पर बरोला चौकी प्रभारी विपिन कुमार, उ०नि० हैदर अब्बास जैदी, है०का० सुभाष चंद्र, का० राकेश कुमार, का० सचिन कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम को देखते ही बदमाश रितिक भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।