योग वेलनेस सेंटर पंडरी कृपाल गोंडा के तत्वावधान में मोहन लाल मेमोरियल स्कूल, पटेल नगर गोंडा में योग शिविर का आयोजन किया गया l शिविर में आम-जनमानस को योगाभ्यास के करवाया गया साथ ही साथ उससे होने वाले लाभ पर भी प्रकाश डाला गया l
इस दौरान योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने लोगों को विभिन्न प्रकार के व्यायामों का अभ्यास करवाया।
उन्होंने बताया कि हरेक रोग की दवा इन पेड़ पौधों में समाहित है। इन पौधों की पहचान अगर आप कर लेते है तो आप घर बैठे बड़े से बड़े रोगों का इलाज कर सकते है। कहा कि योग के द्वारा असाध्य से असाध्य रोगों से भी निजात पाया जा सकता है I इस दौरान कपालभाति -प्राणायाम,अनुलोम-विलोम प्राणायाम,ताड़ासन गोमुखासन, भुजंगासन,सूर्य नमस्कार,जैसे विभिन्न योगाभ्यास करवाया।
इसी क्रम में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने कहा कि ईश्वर ने हम सब को रहने खाने व कार्य करने की हद तक तक शारीरिक संरचना का निर्माण किया है।योग को प्रति दिन करने के लिए समस्त योग साधकों को संकल्प भी दिलाया। शिविर में योग के महत्व पर भी प्रकाश डालते हुए योगाचार्य ने कहा कि योग से किसी भी बीमारी का इलाज संभव है। योग कर हर व्यक्ति निरोग रह सकता है।इसलिए आप सभी अधिक से अधिक सांख्या में इस योग शिविर में प्रतिभाग कर स्वास्थ लाभ लें I
इस शिविर में रवि श्रीवास्तव, डॉ लक्ष्मीकांत, निधि,राखी,आशा, श्रुति,रेखा, रवि बाला,बृजेश पवन,सरिता, नीलम, सुभी,मोनिका,वंदना,कुसुम, सहित अन्य योग साधक भी मौजूद रहे l