गौतम बुध नगर जिले के गांव बादलपुर एवं डेरीमचछा गांव में NHAI संस्था के द्वारा प्रधान महेंद्र सिंह नागर भाजपा नेता के नेतृत्व में अलमारी, फर्नीचर, पंखे, डिजिटल ब्लैकबोर्ड ,वाटर कूलर व स्टेशनरी का सामान निशुल्क प्राइमरी पाठशाला में दिया गया ।
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिसरख ब्लॉक के ABSA नरेंद्र श्रीवास्तव, बादलपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार तथा NHAI के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस मौके पर आयोजन कर्ता प्रधान महेंद्र सिंह नागर ने कहा NHAI के द्वारा दिया गया सामान आने वाले बच्चों के भविष्य का रास्ता बनाता है इस सामान को देने से प्राइमरी पाठशाला के बच्चों को बहुत अच्छी सुविधा मिली है ।
आज प्राइवेट स्कूलों की अपेक्षा सरकारी स्कूलों में शिक्षा पर विशेष महत्व दिया जा रहा है इन स्कूलों में बच्चे आईएएस ,पीसीएस ,आईआईटी ,तथा अन्य परीक्षाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
मुख्य अतिथि नरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा यह बच्चे भविष्य का मार्गदर्शन करेंगे। इस प्रकार का आयोजन हर व्यक्ति को करना चाहिए।
स्पेक्टर रविंद्र कुमार ने कहा इस प्रकार की चीजें देकर बच्चों का तथा शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है महामंत्री प्रवीण नागर तथा आनंद भगत जी ने कहा इस प्रकार की चीजें देना बच्चों के लिए एक बहुत बड़ी सुविधा का केंद्र होता है।
सादोपुर निवासी विकास गुर्जर ने कहा इस प्रकार का सामान देना NHAI के लिए बहुत बड़े गर्व की बात है तथा बच्चों में मनोबल व उत्साह में वृद्धि होती है।
अजब सिंह नागर लटूर सिंह नागर तथा सुमित कसाना ने कहा आने वाले समय में इस प्रकार की चीजों से हर विद्यालय का स्तर बढ़ता है सभी अतिथियों का बादलपुर में भारत माता की तस्वीर तथा श्रीमद् भागवत गीता देकर सम्मान किया गया ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता शशि भूषण गोड तथा वीरेंद्र बाबूजी तथा सुनील जैन ने कहा सरकारी स्कूलों में लगातार शिक्षा का स्तर बढ़ रहा है तथा बच्चे बहुत मजबूती के साथ सफल हो रहे हैं इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती लक्ष्मी तथा अवंतिका उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया
स्कूल की सहायक अध्यापिका सायरा बानो तथा सविता नागर (ARP) तथा अवंतिका तथा सुमन ने भी अपने विचार रखे।
NHAI के सीनियर मैनेजर विक्रम पायला ने कहा इस प्रकार की सुविधाएं देना हमारा कर्तव्य बनता है आज हमने बादलपुर तथा डेरी मचछा के साथ साथ करीब 15 गांव के विद्यालयों में यह सुविधाएं दी है हर विद्यालय में कम से कम 8 से 9 लाख रुपए का सामान निशुल्क दिया है इसका श्रेय प्रधान महेंद्र सिंह नागर तथा विकास गुर्जर तथा उनकी समस्त टीम को जाता है ।
इस शुभ अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी तथा बच्चे तथा अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रही ।
जिसमें मुख्य रुप से महेंद्र नेताजी ,मेजर सुबे सिंह ,भूप सिंह नागर, राजवीर दरोगा ,बिजेंद्र नागर ,गजराज नागर ,जयचंद नागर, रकम सिंह नागर ,धीरेंद्र सिंह नागर, चरण सिंह नागर, ज्ञान प्रधान, ओम प्रकाश नागर आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे