गौतमबुद्ध नगर ज़िले के दो अधिवक्ताओं संजीव वर्मा एडवोकेट व राजीव गहलोत एडवोकेट ने ग्रेटर नोएडा से 3 जून 2022 को अपनी साइकल यात्रा ग्रेटर नोएडा से लेह लद्दाख खारडुंगला की प्रारंभ की और यह यात्रा दो चरणों में उनकी प्रथम चरण में तीन जून से आठ जून तक ग्रेटर नोएडा से मनाली पहुँचे व 9 जून से मनाली से लेह खारडुंगला के लिए यात्रा प्रारंभ की और मनाली से दोनों अधिवक्ताओं के साथ रिटायर्ड कर्नल श्री गुरु चरन विरदी निवासी चंडीगढ़ ने भी साइकिल यात्रा प्रारंभ की और मनाली से तीनों के साथ अंगद विरदी ने अपनी इससुज़ुकी कार में पानी व कुछ खाने की सामग्री लेकर साथ में सहायक वाहन के रूप में सहायता की ओर से अग्रिम यात्रा में पहाड़ों की चढ़ाई व उतार के साथ रास्ते में बहुत सी जगह पानी के कारण सड़कें टूटी हुई अव्यवस्थित को भी पार करते हुए तथा इस बीच तीन चार बार पर्वतों पर सर्वाधिक ऊँचाई 17,000 फ़ीट तक तब भी चढ़ाई की और अंतिम चरण में 15.6.22 को लेह से खारदुंगला 44 किलोमीटर सीधी चढ़ाई पार की जो की 18,300 फ़ुट तक पहुँची पर पहुँच कर तीनों ने अपने सफ़र का समापन किया इस यात्रा में ग्रेटर नोएडा से लेह खारदुंगला तक 1044 किलोमीटर की यात्रा दुर्गम पहाड़ियों को पार करते हुए की व 13 दिन में सम्पन्न की। पड़ाव रहे 161 km घरोंदा , खरर 151 km , 68 km स्वारघाट , 75 km डोंग सुन्दरनगर , 101 km देवभूमि होमस्टे , 35 km कुल्लू मनाली, 55 km अटल टनल पार कर लाहौल स्पीती , 25 km टांडी , 65 km पेटसियो, 58 km सरचु, 83km पांग, 67km रुमतसे , 81 खारदुंगला ।
संवादाता राहुल सिंह