गौतमबुद्धनगर। गाली देने को लेकर शुरू हुए विवाद श्रीकांत त्यागी मामले की आंच पूरी तरह से अभी नहीं पड़ी कि दादरी में आपसी बातचीत के दौरान दो बीजेपी के द्वारा गुर्जर समाज को दिए जा रहे गाली का ऑडियो वायरल हो रहा है। दादरी में दो छुटभैये बीजेपी नेताओं के आपस की अशोभनीय बातचीत ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के सामने एक नया सर दर्द पैदा कर दिया है। जिसकी ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है। इस ऑडियो क्लिप में इन दोनों छुटभैये नेताओं ने ना सिर्फ शिष्टाचार की मर्यादाओं को तार-तार किया बल्कि एक अनुशासित पार्टी कहीं जाने वाली भारतीय जनता पार्टी को भी इन्होंने सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया। बातचीत करने वाले यह अनुशासनहीन नेता दादरी मंडल के भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा व इसी पार्टी के तथाकथित जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज है। जो बातचीत के दौरान गुर्जर समाज को गालियां दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बदतमीजी की सारी सीमाएं लांघ दी । यह दोनों नेता अमर्यादित अल्फाज में गालियां देते इस तरह मदहोश हुए कि इन्हें जरा सा भी होश नहीं रहा कि गौतम बुध नगर जिला गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र है। ये उस गुर्जर समाज को गालियां दे रहे थे जिसके नाम इतिहास की कई गाथाएं हैं कई कुर्बानियां है । जिस समाज के कई योद्धाओं की चर्चा दुनियाभर में की जाती है । उस समाज को दिल खोलकर यह दोनों छुटभैये नेता गाली देते रहे । अब सवाल यह है कि क्या भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता इन दोनों नेताओं पर कोई कार्रवाई करेंगे। जिस समाज को इन दोनों नेताओं ने गाली दी उसी समाज का व्यक्ति दादरी विधानसभा का विधायक है । ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है क्या गुर्जर समाज के अपमान के खिलाफ स्थानीय विधायक कोई कदम उठाएंगे। आपको बता दें की तमाम ऐसी राजनीतिक पार्टियां है जिनमें ऐसे सर दर्द नेता आए दिन बड़े नेताओं व पार्टी की किरकिरी करवाते रहते हैं। लेकिन किसी एक समाज को टारगेट करके गाली देना बेहद शर्मनाक है । जिले भर के गुर्जर समाज को अब इस बात की उम्मीद है कि इन दोनों नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। संजय सिंह चौहान