ग्रेटर नोएडा। ।।
मंजिले उन्ही को मिलती है।।
जिनके सपनों में जान होती है।।
सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता ।।हौसलों से उड़ान होती है।। किसी शायर के द्वारा लिखी गई यह पंक्ति सिर्फ मनोरंजन करने के लिए नहीं है। बल्कि इसका एक एक शब्द आपके लिए बुलंदियों के द्वार खोल सकते हैं लेकिन जरूरत है इस लाइनों के महत्व को समझने की ।।
यह लाइने हमने आपके लिए इसलिए लिखी है क्योंकि उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले 14 वर्षीय अर्पित सिंह ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिस पर लोग गर्व कर रहे हैं ।
गौतम बुद्ध नगर जिले के अंतर्गत यूपीसीए U14 क्रिकेट में अर्पित सिंह का चयन हुआ है। और अब वह प्रदेश व नेशनल स्तर खेलों में हिस्सा लेने का सपना देख रहे हैं। आपको बता दें अर्पित सिंह मूल रूप से थाना उमरी बेगमगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा मुकुंदपुर के निवासी हैं। उनके पिता का नाम अमरजीत सिंह है वह परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा में रहते हैं। पढ़ाई के साथ साथ बचपन से ही अर्पित का मन क्रिकेट खेलने में अत्यधिक लगता था । जिसके चलते माता-पिता ने उन्हें कई नामचीन क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग करवाई और जिले स्तर की टीम में खेलने के लिए तैयारी शुरू करवाई। अंततः अर्पित के कठोर परिश्रम के चलते उन्हें जिला स्तर क्रिकेट टीम में चयनित किया गया। अर्पित के पिता अमरजीत सिंह कई सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़कर ग्रेटर नोएडा समेत जिले भर में कमजोर व असहाय लोगों की मदद करते हैं। अर्पित के अन्य परिवार के लोग मुकुंदपुर गांव में रहते हैं । अर्पित एक किसान परिवार के बेटे हैं। खेल में होनहार होने के साथ-साथ अर्पित को धार्मिक व सामाजिक कार्यों में सेवा देने की विशेष इच्छा रहती है। बेटे का जिला स्तर टीम में सिलेक्शन होने के बाद उनके पिता अमरजीत सिंह ने बातचीत करते हुए कहा कि हर तरह से मैं बेटे को सपोर्ट करूंगा। यदि गांव का कोई भी बच्चा आगे बढ़ता है तो उसके पीछे कई लोगों का सहयोग होता है और जब वह बच्चा देश व विश्व पटल पर अपने जिले का वह गांव का नाम रोशन करता है तो सभी को गर्व होता है । उन्होंने कहा कि बेटे को यह कामयाबी मिलने पर जिन लोगों ने शुभकामनाएं दी। उनको मैं हृदय से धन्यवाद करता हूं। मुझे उम्मीद है अर्पित एक दिन गोंडा जिले के साथ-साथ प्रदेश व देश का नाम क्रिकेट की दुनिया में रोशन करेगा।