नोएडा। जहां एक और शासन-प्रशासन व आम नागरिक पर्यावरण को बचाने के लिए तरह-तरह के मुहिम चला रहे हैं । वहीं दूसरी ओर कुछ लोग पर्यावरण को नष्ट कर जल जीवन को अस्त-व्यस्त करने में लगे हुए हैं । ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहां पर सैकड़ों वर्ष पुराने बरगद के पेड़ को दबंगों ने बिना परमिशन काट डाला है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 128 सुल्तानपुर गांव में दुष्यंत उर्फ़ मन्नू पुत्र मंगतराम त्यागी ने एक पुराने बरगद पेड़ को काट डाला है । गांव वालों का कहना है कि यह सैकड़ों वर्ष पुराना पेड़ था। जिसकी घनी छाया के नीचे गांव वाले तपती धूप में राहत की सांस लेते थे । लेकिन उसे नष्ट कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को इसकी सूचना भी दी गई लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। सनातन धर्म की बात करें तो बरगद मात्र एक ऐसा पेड़ है जो विशेष रूप से पूजनीय भी माना जाता है। जिस पर साल भर में कई बार पूजा पाठ भी किया जाता है । लेकिन जिस तरीके से पर्यावरण को नष्ट किया जा रहा है वह आने वाले कल के लिए भयानक साबित हो सकता है