ग्रेटर नोएडा। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन जनपद गौतम बुद्ध नगर के एक मीटिंग आहूत की गई । जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष कालूराम चौधरी एडवोकेट ने की तथा संचालन सचिव नीरज सिंह तंवर एडवोकेट द्वारा किया गया। जिसमें बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पत्रांक संख्या 1195 /22 के प्रस्तावित मांगों को लेकर जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया है।
जिसमें पहला प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए ₹5 लाख तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा अथवा आयुष्मान योजना से जोड़े जाने की मांग की गई है।
दूसरा उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों का यथाशीघ्र भुगतान कराए जाने की मांग की गई है ।
तीसरा जिलों में अधिवक्ताओं के चेंबर का निर्माण कराए जाने की मांग की गई है।
चौथा अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि दिए जाने की मांग की गई है ।
पांचवा 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 40,000 अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू की जाने की बात कही गई है।
छठा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई है।
इन सभी मांगों को लेकर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा है।