ग्रेटर नोएडा। गौतम बुध नगर क्षेत्र के विभिन्न गांवों और सेक्टरों के निवासियों के आमंत्रण पर पधारे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि माननीय मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व में सर्वोच्च स्थान पर होगा।
आज ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा में स्थित रॉयल हैबिटेट सेंटर में आयोजित महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत आए हुए लोगों को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प संजोया है। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की भागीदारी करने की योजना बनाई है। हम सब गौतम बुद्ध नगर के वासी यह जानते हैं कि पूरे देश में गौतम बुध नगर देश की अर्थव्यवस्था में अपना स्थान रखता है इसलिए माननीय मोदी जी के और योगी जी के संकल्प को साकार करने में हम सब लोगों को अपना बढ़ा योगदान करना है।उन्होंने कहा कि 2024 में हम चुनाव में हम अपनी पूरी शक्ति से एक- एक बूथ पर जीतने की योजना बनाएं और सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं को लेकर जन जन तक जाकर उन्हें योजनाओं से जोड़े।
इस कार्यक्रम के आयोजक एवं अध्यक्ष फिरोजाबाद के पूर्व विधायक श्री हरिओम यादव जी (पूर्व राज्य मंत्री,उत्तर प्रदेश) ने कहा कि गौतमबुध नगर जैसी लोकसभा सीट से श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल जैसे विद्वान, सरल एवं जनता से जुड़े व्यक्ति का प्रतिनिधित्व माननीय मोदी जी और योगी जी के संकल्प को पूरा करने में सहायक होगा । हम सब लोग श्री गोपाल जी के साथ हैं, और पार्टी से निवेदन है कि पार्टी उन्हें यहॉ का प्रतिनिधित्व दे। पार्टी उन्हें लड़ाती है तो हम और हमारा पूरा समाज और यहां उपस्थित क्षेत्र के गूजर, यादव और ब्राह्मण सभी समाज के लोग उनको पूरी ताकत से ऐतिहासिक विजय प्राप्त कराएंगे । इस बात का उपस्थित जनमानस ने तालियों एवं नारों से भरपूर समर्थन किया।
फिरोजाबाद जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री विजय प्रताप यादव ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया। सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्री बृजेश उपाध्याय ने कहा कि बारिश के बावजूद भी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित बंधुओं का आभार प्रकट किया और कार्यक्रम संचालन एडवोकेट नवीन कुमार ने किया।
इस सभा में श्री राम कुमार शर्मा, श्री सुरेंद्र सिंह यादव, श्री ब्रजमोहन शर्मा, श्री ओमपाल सिंह ,श्री राजीव यादव, नंदकिशोर सोलंकी, सुरेंद्र ,सुभाष नागर, सुरेंद्र भाटी, राजकुमार रावल, राजू नागर ,मोनू भाटी, सुनील अग्निहोत्री आदि इस क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन 9 साल, सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के अंतर्गत महा जन संपर्क अभियान के लिये किया गया था ।
Edit by Sanja singh chauhan