नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान परिषद के धरना प्रदर्शन के 34 वे दिन किसानों ने दिन की शुरुआत प्रत्येक दिन की तरह हवन से की गई आज धरने की अध्यक्षता सुरेंद्र चौहान नंगली नगला ने की और मंच का संचालन सोनू यादव ने किया
आज धरने पर किसानों को सूचना मिली की नोएडा प्राधिकरण की तानाशाह किसान विरोधी सीईओ ऋतु महेश्वरी का का तबादला कर दिया गया है तो किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के स्वागत कक्ष पर लड्डू बाटकर खुशी मनाई
भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि किसान पिछले दिनों लखनऊ में नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज सिंह से मिले थे और वहां पर नोएडा के भ्रष्ट अधिकारियों की शिकायत की गई थी जो अधिकारी किसानों के काम नहीं कर रहे हैं उन अधिकारियों का शिकायत करने के बाद से निरंतर नोएडा प्राधिकरण से तबादला हो रहा है इसी क्रम में आज क्यों ऋतु महेश्वरी का भी तबादला हो गया है ऋतु महेश्वरी के तबादले करने की गुहार किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज सिंह से लखनऊ में लगाई थी
भारतीय किसान परिषद के मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने कहा कि जो अधिकारी किसान विरोधी थे उनकी शिकायत लखनऊ में नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज सिंह से की थी जिसका असर अब दिखने लगा है इसी क्रम में आज सीईओ ऋतु महेश्वरी का भी तबादला हो गया है किसानों को नए सीईओ से उम्मीद है कि वह नोएडा प्राधिकरण का कार्यभार संभालने के बाद किसानों का कार्य प्राथमिकता पर करेंगे
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अशोक चौहान उदल आर्य जयवीर प्रधान गजेंद्र बसोया जयप्रकाश आर्य प्रमोद त्यागी नीरज त्यागी आशीष चौहान मोहित बसोया अल्केश बसोया आदि सैकड़ों किसान मौके पर मौजूद रहे