नोएडा। इस साल चुनावी माहौल के बीच होली का त्योहार देश भर के व्यापारियों के लिए एक नई उमंग और उत्साह का माहौल लेकर आ रहा है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल होली के त्यौहारी सीजन में देश भर के व्यापार में तकरीबन 20 से 25 फ़ीसदी बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इकाई के अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने एक बयान जारी कर कहा की इस साल चुनावी माहौल के बीच होली का त्यौहार है। इससे दिल्ली, एनसीआर सहित देश के तमाम व्यापारियों में काफी हर्ष, उमंग और उल्लास का माहौल है तथा व्यापारियों को इस साल कारोबार में 20 से 25 प्रतिशत वृद्धि होने की संभावना है।
उन्होंने आशा प्रकट की कि होली के त्यौहारी सीजन में व्यापार में 25 से 30 हजार करोड़ की वृद्धि होगी। इससे सरकार के खजाने में राजस्व की भी वृद्धि होगी। अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि पिछले साल की भांति इस साल भी व्यापारी वर्ग चाइनीज समान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। उसके स्थान पर स्वदेशी निर्मित समान ही बिक्री के लिए दुकानों पर मौजूद रहेगा। साथ ही व्यापारियों की तरफ से ग्राहकों को चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने की अपील की जाएगी।
उन्होंने कहा कि होलिका दहन उपले या लकड़ी से ही जलाया जाय। उसमें कबाड़ या प्लास्टिक सामग्री नहीं डाला जाए। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों/ प्रदूषण विभाग से निवेदन किया गया कि शहर के विभिन्न भागों में होलिका दहन सामग्री की जांच जरूर करें। खासकर नोएडा में झुग्गियों के पास होली सामग्री में कबाड़ व प्लास्टिक, टायर देखे जा रहे हैं। इससे होलिका दहन पर प्रदूषण बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है।
व्यापार प्रतिनिधिमंडल के चेयरमैन राम अवतार सिंह ने कहा कि व्यापारियों को निर्देशित किया गया है कि वे स्वदेशी निर्मित हर्बल रंग, गुलाल, पिचकारी, गुब्बारे, चंदन, पूजा सामग्री, परिधान सहित अन्य सामग्री ही अपनी दुकान पर रखें और ग्राहकों को होली का सामान देकर बिना हुड़दंग के होली मनाने के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रेरित करें। साथ ही व्यापारी आपसी एकता, सौहार्द और भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाने का संदेश देंगे।