नोएडा। शहर में बिजली कटौती को लेकर सेक्टर 56 के निवासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और तत्काल यह समस्या दूर करने की बात कही है। आरडब्ल्यूए से 56 के अध्यक्ष संजय मावी के साथ सैकड़ो लोगों ने इस मामले को लेकर आक्रोश जताया है। संजय मावी ने जानकारी देते हुए बताया था सेक्टर में लगातार हर 10 20 मिनट पर लाइट काटती रहती है। जिससे भीषण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि घर में बुजुर्ग व बच्चो का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि बिजली न आने की वजह से सुबह शाम पानी मिलना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं सेक्टर में बिजली के तारों का भयंकर जाल फैला हुआ है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। तारों के जाल को भूमिगत बनाया जाए ऐसी उन्होंने मांग उठाई है। संजय मावी ने कहा कि अगर जल्द यह समस्या नहीं दूर हुई तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे।