नोएडा। आरडब्ल्यूए अरावली बी-1 34 सेक्टर ने नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि बीते 29 जुलाई को पार्क की दीवार अचानक गिर गई थी। जिसके कारण जिसके कारण पूरा एरिया खुला हो गया है। ऐसे में यहां पर रहने वाले निवासी अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं।
इसके अलावा उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से सोसाइटी में ड्रेन कवर का कार्य करने वाले ठेकेदार की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि जिस ठेकेदार ने यह कार्य किया है वह सिर्फ खाना पूर्ति करके चला गया। यह कार्य संतोषजनक तरीके से नहीं करवाया गया है। सरकारी पैसे की सिर्फ बर्बादी की गई है।
आरडब्ल्यूए के महासचिव जगदीश जोशी ने कहा कि सोसाइटी परिसर में 7 फ्लैट प्राधिकरण के है। जिनकी हालत बहुत ही खराब है। प्लेट नंबर 223 की हालत बहुत ज्यादा जर्जर हो गई है । किसी भी वक्त कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस मामले को लेकर हमने प्रोजेक्ट इंजीनियर को कई बार पत्र वह मौखिक रुप से अवगत कराया लेकिन कोई कारवाई नहीं की गई।
सोसाइटी की बाउंड्री वॉल टूट गई है। जिसके चलते लोगों में भय बना रहता है। सुरक्षा के दृष्टिगत पूरे सोसाइटी में तार बढ़ाने की भी आवश्यकता है।