नोएडा अक्तूबर को उद्योग विहार आरडब्ल्यूए द्वारा अपनी बारहवीं एजीएम बुलाई गई। एजीएम में लगभग 150 निवासियों ने भाग लिया। अध्यक्ष श्री सुशील कुमार शर्मा जी ने सभी निवासियों का मीटिंग में आने के लिए स्वागत किया। मीटिंग सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूरी हुई और आरडब्ल्यूए द्वारा गत तीन साल में कराए गए कार्यो की सराहना हुई। कोशाधयक्ष श्री अतुल यादव एवं श्री सतेंद्र जी ने अपना बेलेंस शीट पढ़ कर सुनाया गया। बैलेंस शीट की प्रतियां आरडब्ल्यूए ने आमसभा की सूचना के साथ ही निवासियों में साझा की थी। बैलेंस शीट पर विधिक चर्चा के बाद सर्वसम्मति से पास किया गया। आमसभा में सबकी सहमति से यह पारित हुआ कि एक कमेटी बनाई जायेगी जिसके लिए लगभग एक हफ्ते में नाम दिए जायेंगे। यह कमीटी सोसाइटी में कुछ बाधित विषयों पर विधिक समाधान निकाल कर सोसाइटी में सौहार्दपूर्ण बनाने में अपना योगदान देंगे। अंत में अध्यक्ष जी ने निवासियों का धन्यवाद दे कर मीटिंग समाप्त होने की घोषणा किया