गौतमबुद्धनगर। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने नोएडा के थाना फेज टू पुलिस के द्वारा अधिवक्ता के साथ की गई अभद्रता को लेकर धरना प्रदर्शन किया व न्यायिक कार्य से विरत रहे। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन की तरफ से एक आम बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी बोड़ाकी ने की व संचालन सचिव ऋषि टाइगर द्वारा किया गया। इस बैठक में बार एसोसिएशन के अधिवक्ता महेश नागर के साथ थाना फेज टू पुलिस द्वारा की गई अभद्रता को लेकर अधिवक्ताओं ने अपना रोष जाहिर किया व न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए धरना प्रदर्शन किया। आरोप है बीते दिनों का कचैडा गांव के निवासी अधिवक्ता महेश नागर के साथ नोएडा की थाना फेज टू पुलिस ने अभद्रता की थी । जिसके बाद से ही जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं में काफी रोष है। इस प्रकरण को लेकर बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर ने हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश को भी एक पत्र लिखा था। जिसमें मांग की गई थी की आगामी 6 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समस्त बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सभी जिला न्यायालयों में न्यायिक कार्य से विरत रहे। जिसके बाद केंद्रीय संघर्ष समिति के चेयरमैन महावीर सिंह त्यागी ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए आने वाले 6 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिला न्यायालय में बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से न्यायिक कार्य से विरत रहने की अपील की है। गौतम बुद्ध नगर जिला न्यायालय में हुए धरना प्रदर्शन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी बोड़ाकी, बार एसोसिएशन सचिव ऋषि टाइगर, पूर्व अध्यक्ष कालूराम चौधरी, राजीव तोंगड़, जगतपाल भाटी, पूर्व सचिव गजराज नागर, प्रमोद सुनपुरा, भंवर सिंह भाटी, अवधेश शर्मा, सुनील नागर दुजाना, सुनील नागर इमलिया, अनुज नागर, राकेश शर्मा, ओपेंद्र भाटी, अजीत नगर दुजाना, अनिल शर्मा झट्टा, नीरज तंवर, रेसराम चौधरी, अजय रावल, सूरजपाल राक्षस आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।