ग्रेटर नोएडा – नेशनल प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव, (पत्रकार व सामाजिक चिंतक) नंद गोपाल वर्मा ने कहां है। कि गत दिनों टोक्यो में हुए पैरा ओलंपिक में उ 0प्र0 के जिला गौतम बुध्द नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने अपने देश के लिए रजत पदक जीत कर राष्ट्रीयता के साथ ही धर्म व संस्कृति का परचम विश्व में फ़हराया है। जिस पर देश का हर नागरिक,बल्कि भारतीय लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति पत्रकारिता(प्रेस)
अथवा पत्रकारों को भी अपने देश के ऐसे आईएएस अधिकारी, सुहास एलवाई जिलाधिकारी गौतम बुध्द नगर पर गर्व है। गुरुवार को गौतम बुध्द नगर ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों ने नेशनल प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव वरिष्ठ पत्रकार नंद गोपाल वर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी सुहास एलवाई को टोक्यो पैरा ओलंपिक में अथक प्रयास कर अपने देश के लिए रजत पदक जीत कर लाने के लिए पत्रकार जगत की ओर से उन्हें बधाई दी,तथा जिलाधिकारी को शाल ओढ़ा व बुका देकर सम्मानित किया। पत्रकारों का धन्यवाद करते हुए जिलाधिकारी ने कहां कि।अपने देश के लिए मैं और कुछ ज्यादा महान कर सकूं, तो मेरे लिए फक्र की बात होगी,ऐसी मैं ईश्वर से विनती करता हूं।तो श्री वर्मा ने कहा कि आपकी मेहनत और कौशल ने ना केवल देशवासियों का सर ऊंचा किया है बल्कि आपने रजत पदक जीतकर विश्व पटल पर राष्ट्रीयता के साथ ही भारतीय धर्म व संस्कृति का भी परचम लहराया है। इसके लिए आप ना केवल पत्रकारों बल्कि प्रत्येक देशवासियों की ओर से बधाई के पात्र हैं। इस पर जिलाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी से इस शिष्टाचार मुलाकात के मौके पर गौरव शर्मा उपेंद्र सिंह राहुल कुमार सतीश कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।