बीजेपी में जाने की अटकलें तेज
चंडीगढ़। शनिवार की सुबह से ही संभावना जताई जा रही थी कि शाम तक मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा दे सकते हैं। आखिरकार शाम के 5:00 बजते बजते दिनभर के ड्रामे पर विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना व अपने समस्त मंत्रिमंडल का इस्तीफा पंजाब के राज्यपाल बीएल पुरोहित को सौंप दिया। कैप्टन अपनी सांसद पत्नी व बेटे के साथ राजभवन पहुंचे और वहां पर उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया।
कयास लगाए जा रहे हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह आप बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। कांग्रेस हाईकमान का रुख देखकर कैप्टन के करीबियों ने भी कांग्रेस से दूरी बना ली है। राजभवन से निकलकर मीडिया से बात करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैंने अपना फैसला आज सुबह ही कर दिया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज सुबह ही कांग्रेस के प्रेसिडेंट से अपना इस्तीफा देने की बात बता दी थी। उन्होंने कहा कि यह कुछ महीनों में तीन बार हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें तीन बार दिल्ली बुलाया। कैप्टन ने कहा कि वह बेहद शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं। कैप्टन ने कहा कि 2 महीने में 3 बार असेंबली मेंबर्स को दिल्ली बुलाया गया। कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान के बर्ताव और रवैया से वह अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं। कैप्टन ने कहा कि उन्होंने आज सुबह कांग्रेस आलाकमान से बात की और अपने इस्तीफे की बात उन्हें बता दी। उन्होंने कहा कि हाल ही के कुछ महीनों में यह तीसरी बार है जब विधायकों की मीटिंग बुलाई गई यही कारण है कि मैंने पद छोड़ने का मन बना लिया था