ग्रेटर नोएडा । सम्राट मिहिर भोज को लेकर इन दिनों
गुर्जर व ठाकुर बिरादरी के लोग आमने-सामने हैं
सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर इन दिनों सम्राट मिहिर भोज को लेकर चर्चा गर्म हो गई है दरअसल 22 सितंबर को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दादरी में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करने आना है।
लेकिन इससे पहले 2 बिरादरी में अपने-अपने दावे को लेकर जमकर आक्रोश है । गुर्जर बिरादरी के लोग सम्राट मिहिर भोज को अपना पूर्वज बता रहे है
तो वही ठाकुर बिरादरी के लोग सम्राट मिहिर भोज को प्रतिहार राजा बता रहे है। दादरी में सीएम के आने की तैयारी को लेकर सड़कों के किनारे बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए। जिन पर कहीं गुर्जर सम्राट मिहिर भोज लिखा है तो कहीं पर सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार लिखा गया है।
तकदीरों में आप देख सकते हैं मिहिरभोज प्रतिहार लिखे गए होल्डिंग को गुर्जर समाज के लोग फाड रहे हैं ।
इस मामले को लेकर छत्रिय समाज के कई संगठन ने जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह भाजपा नेता हरीश सिंह समेत तमाम लोगों को ज्ञापन भी दिया है।