नोएडा । समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण की मासिक बैठक सेक्टर 61 के सामुदायिक केंद्र में हुई । बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने की एवं संचालन जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने किया। बैठक में जहां जहां बूथ कमेटी का गठन नहीं हुआ है उन बूथ कमेटियों को गठित कर एक सप्ताह के अंदर पार्टी कार्यालय पर जमा कराने के लिए पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया। बैठक में कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि व चलो बूथ की ओर कार्यक्रम चलाकर सक्रिय और समर्पित युवा कार्यकर्ताओं को बूथ से जोड़ने का काम करें। बैठक में किसानों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई । इस मौके पर कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव ने कहा कि कार्यकर्ता दिन रात चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। समय बहुत कम है और हमारा मुकाबला साम्प्रदायिक ताकतों से हैं जिनका काम समाज को बांटने का है। उत्तरप्रदेश की जनता ने इस जनविरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।
इस अवसर पर जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि सपा शासनकाल में नोएडा में ऐतिहासिक विकास कार्य किये गए। नोएडा क्रिकेट स्टेडियम, होशियारपुर गांव में बालिका इंटर कालेज, सर्फाबाद में मिनी स्टेडियम, सेक्टर 34 में नारी निकेतन, सेक्टर 33 में शिल्प हाट, अंडर पास, एलिवेटेड रोड़, नोएडा में मेट्रो , मल्टीलेवल पार्किंग, सेक्टर 39 में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सहित तमाम ऐतिहासिक कार्य किये। उत्तरप्रदेश में दोबारा अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही जिससे नोएडा सहित पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राकेश यादव, भरत प्रधान, सत्ते नेता जी, दिनेश यादव, भीष्म यादव, जगत चौधरी, देवेंद्र अवाना, सुंदर यादव,विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर, महिलासभा की पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ना चौहान , उपाध्यक्ष बब्लू चौहान, संजय त्यागी, सुरेंद्र गौतम,मोहम्मद तस्लीम, महिलासभा अध्यक्ष सुनीता गुलाटी, मुकेश बाल्मीकि,फूल सिंह, बीरेन्द्र बाल्मीकि, अनिल पंडित, कुलदीप यादव, अंकित यादव, बीरेन्द्र यादव, टीटू यादव, हीरालाल यादव, नितिन बाल्मीकि, प्रेमपाल यादव, हाजी अलीशेर, वीरपाल अवाना, राहुल अवाना, तुषार पंडित, मोहित यादव, सतपाल नागर, किरनपाल भूड़ा, लोकेश यादव, सिराजुद्दीन मलिक, नरेंद्र शर्मा, बिल्लू अवाना, लखन यादव, नवीन यादव, नीतीश बैसोया, बबली शर्मा, राजू टांक, उदयवीर प्रधान, संजय धींगान, नीरज कश्यप, राजीव शर्मा, कैलाश यादव, नुरुल, मोहसिन सैफी, विनोद कुमार, अर्जुन प्रजापति, मनोज प्रजापति, बाबू प्रधान, सुधीर राय, प्रकाश प्रजापति, कर्मवीर चौधरी, रामपाल विश्वकर्मा, प्रमोद यादव, सुरेश सिंह, मनोज गोयल, सतवीर सिंह, सूंदर सिंह भाटी,सुनील कुमार, केपी प्रधान, अविनाश यादव, अनिल पाल, मन्नान चौधरी, प्रिंस यादव, शिवम यादव सहित सैकड़ों समाजवादी नेता मौजूद रहे ।