गौतमबुद्धनगर । जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुध नगर के बार परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व गरीबों तथा किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई । इस कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार ( सप्तम) व समस्त न्यायाधीश व अधिवक्ता गण मौजूद रहे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज भाटी बोड़ाकी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा की लड़ाई लड़ते हुए देश को आजादी दिलवाई ।
राष्ट्रभक्ति में ओतप्रोत उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वही गरीबों व किसानों के मसीहा कहे जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर उनको नमन करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी बोड़ाकी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जी की सोच यह थी कि वह अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी सशक्त बनाने का पूरा प्रयास करते थे।
वह विचारों में सर्वश्रेष्ठ माने जाते थे। इन वीर महापुरुषों की बलिदानी से आज भारत प्रगति कर रहा है। देश हित में किया गया इनका योगदान कभी भुलाया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ताओं की तरफ से मैं दोनों महापुरुषों की जयंती पर उन्हें शत शत नमन करता हूं।