गौतमबुद्धनगर। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के 2021-22 वार्षिक चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है । प्रत्याशियों ने मतदाताओं से जन संपर्क करना शुरू कर दिया है। सचिव पद के प्रत्याशी पंडित राकेश शर्मा एडवोकेट ने इन दिनों न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दिया है। जिला न्यायालय परिसर में नालियों की साफ-सफाई उनके द्वारा पिछले 1 सप्ताह से करवाई जा रही है । इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उन्होंने जिला अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें सीसीटीवी कैमरे जिला न्यायालय में लगवाने की मांग की गई है। पंडित राकेश शर्मा ने बताया कि न्यायालय परिसर में पहले कई घटनाएं घटित हो चुकी है । इसलिए सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम बेहद जरूरी है । पंडित राकेश शर्मा ने बातचीत करते हुए कहा कि स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर मैं विशेष रूप से काम करूंगा । उन्होंने कहा कि तमाम राज्यों के लोग न्यायालय परिसर में अपने मामले के चलते आते हैं । यदि न्यायालय परिसर में सुरक्षा और स्वच्छता का खास इंतजाम होगा तो इसका संदेश देशभर में जाएगा । इसलिए मैं इन सभी मुद्दों पर विशेष रूप से काम करूंगा।
पंडित राकेश शर्मा ने कहा कि यदि मुझे इस बार चुनाव में विजय हासिल हुई तो मैं सेवक बनकर काम करूंगा।
पंडित राकेश शर्मा के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को लेकर जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं ने उनकी सराहना की ।
पंडित राकेश शर्मा वर्ष 2017-18 में महासचिव प्रशासन रहे। वर्ष 2019 -20 में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहे।
और इस बार वर्ष 2021-22 के वार्षिक चुनाव में उन्होंने सचिव पद पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।
वह मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले हैं।