गोंडा 84 कोसी परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले सभी पड़ाव स्थलों पौराणिक मंदिरों व तपोस्थलियों को टू लेन मार्ग से जोड़ा जाएगा तरबगंज के चौमुखी विकास के लिए पूरा प्रयास किया गया है तरबगंज से अमदही तक टू लेन सड़क की स्वीकृति मिल चुकी है यह बातें अष्टावक्र मुनि आश्रम रामघाट अमदही में नवनिर्मित भोजनालय का लोकार्पण करते हुए तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडे ने कही इसके बाद विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद बेलसर ब्लाक प्रमुख राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह परास ने सामुदायिक शौचालय बनवाने की घोषणा की रामघाट सेवा समिति के प्रबंधक अरुण सिंह ने कहा कि अष्टावक्र मुनि का यह आश्रम रामघाट के नाम से प्रसिद्ध है तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक अजीत सिंह ने अष्टावक्र मुनि के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस प्रांगण में अष्टावक्र मुनि ने एक यज्ञ करवाया था और उस समय भगवान श्रीराम यहां पर मौजूद थे यज्ञ के लिए सरयू नदी का जल लाने के लिए उन्होंने अपने धनुष पर बाण का संधान किया था और उस बाण के द्वारा यहां शरीर नदी की धारा चली आई थी जिससे बाण स्रोत कहा जाता है और अब अपभ्रंश रूप में बरसोत कहा जाने लगा है और पौराणिक स्थल है यहां प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को मेला लगता है और 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का पड़ाव स्थल भी है इस दौरान भाजपा नेता सुरेश शुक्ला मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह हंसराज सिंह जिला पंचायत सदस्य रामधोख मिश्र सुरजीत सिंह सुरेंद्र सिंह पूर्व प्रधान कमलेश सिंह पकड़ी प्रधान पप्पू सिंह मनहना प्रधान गुड्डू सिंह नियावा प्रधान माता प्रसाद शुक्ला कुलदीप सिंह रवि सिंह विकास सिंह राहुल सिंह रामशब्द सिंह आदि लोग मौजूद रहे