नोएडा । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज नोएडा दौरा था। उनको आज शहर में करीब 5 कार्यक्रमों में शिरकत करना था। सबसे पहले वह सेक्टर 63 के वाजिदपुर गांव गए। उसके बाद वह निठारी पहुंचे यहां से निकलने के बाद वह फेस टू के इलाहाबास गांव पहुंचे और उसके बाद वह सेक्टर 105 में पहुंचे थे । यहां पर समाजवादी पार्टी के नेता कुंवर नादिरशाह के घर पर उनका स्वागत होना था। उनका स्वागत करने के लिए कार्यकर्ता दोपहर 1:00 बजे से इंतजार कर रहे थे । हर कोई अपने चहेते नेता का अभिवादन करने के लिए बेताब हो रहा था। लेकिन जैसे ही अखिलेश यादव का काफिला कुंवर नादिरशाह के घर पहुंचा आयोजकों की सारी व्यवस्था चरमरा गई। अखिलेश यादव को गाड़ी से उतार कर घर के भीतर ले जाने में सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ा। जैसे ही वह कुंवर नादिरशाह के घर के अंदर पहुंचे कमरे का दरवाजा बंद कर लिया गया। कार्यक्रम के आयोजक कुंवर नादिरशाह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से सिर्फ अपने चहेते लोगों की मुलाकात करवाई बाकी लोग सेल्फी के इंतजार में गेट से बाहर खड़े रहे। इनमें पार्टी से जुड़े कई वरिष्ठ व जुझारू नेताओं को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के इर्द-गिर्द नहीं आने दिया गया। इससे नाराज होकर तमाम लोग उल्टे पांव घर लौट गए। कई नेताओं ने कुंवर नादिरशाह को इसका जिम्मेदार ठहराया। उनका आरोप था कि इस कार्यक्रम में सबसे कम भीड़ थी। अगर आयोजक कार्यकर्ताओं की मुलाकात करवाने के लिए सही व्यवस्था करते तो किसी को निराश नहीं लौटना पड़ता।