ग्रेटर नोएडा। उमा पब्लिक स्कूल इकोटेक 11 में आयोजित सीबीएसई फुटबॉल क्लस्टर XIX टूर्नामेंट में अंडर 19 में एमीनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि विजयी भव बड़ौत स्कूल टीम दूसरे स्थान पर रही। वहीं अंडर 17 में एमीनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और के एल इंटरनेशनल स्कूल मेरठ दूसरे स्थान पर रही। और अंडर 14 में एमीनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा दूसरे स्थान पर रही। विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उमा पब्लिक स्कूल में 20 से 26 सितंबर तक सीबीएसई फुटबॉल क्लस्टर XIX प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कई प्रदेशों की 334 स्कूलों की टीमों का 07 दिनों तक चले। टूर्नामेंट में फुटबॉल कौशल, खेल भावना और टीमवर्क देखने को मिला। गुरुवार को मुख्य अतिथि श्री प्रवीण कुमार, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता, श्री प्रदीप कुमार यादव, स्पोर्ट्स डायरेक्टर(गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय) की देखरेख में मैच खेले गए। टूर्नामेंट के समापन समारोह में श्रीमती प्रीति शर्मा प्रधानाचार्या एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा शामिल हुई। स्कूल की संस्थापक श्रीमती संतरा देवी,चेयरमैन डॉक्टर विपिन भाटी , एम डी श्री सचिन चौधरी और प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता शर्मा ने विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में छात्रों और शिक्षकों ने भी अद्वितीय आयोजन क्षमता का प्रदर्शन किया है।