नोएडा। लंबे समय से समाजवादी पार्टी में कार्य करने वाले सपा नेता अमित भाटी ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। अमित भाटी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ लखनऊ पहुंचे थे जहां पर
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य ए०के शर्मा ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। यह सदस्यता ग्रहण करने के बाद अमित भाटी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसका मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वाह करूंगा। अमित भाटी ने बातचीत करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की नीतियों से प्रेरित होकर मैंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है उससे प्रभावित होकर मैंने पार्टी ज्वाइन की है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश को अब ऐसी सरकार मिली है जो सभी जाति धर्म के लोगों को एक साथ लेकर काम कर रही है। अमित भाटी ने कहा कि अब जातिवाद परिवारवाद नहीं बल्कि विकासवाद की राजनीतिक देश और उत्तर प्रदेश में हो रही है। आगामी चुनाव 2022 मैं प्रचंड बहुमत से योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनाने के लिए हम सभी कार्यकर्ता वचनबद्ध तरीके से काम करेंगे। आपको बता दें की अमित भाटी पूर्व में समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव तथा महानगर उपाध्यक्ष के पद पर काम कर चुके हैं। अमित भाटी युवा नेता है इस वजह से उनके साथ शहर के भारी संख्या में युवाओं का हुजूम है चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होना पार्टी को बड़ा फायदा भी होगा।