गोंडा । उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग एनएच 227 बी के समीक्षा एवं सुझाव बैठक में मौजूद तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडे ने 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाले गांव को सुंदर सड़कों से जोड़ने सहित कई बिंदुओं पर अपना सुझाव दिया
जिस पर उपमुख्यमंत्री ने आश्वस्त कराया की परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाले गांव का किसी भी तरह से नुकसान नहीं होने पाएगा बाईपास के माध्यम से परिक्रमा मार्ग गांव के बाहर हो जाएगी
सभी के हितों की रक्षा का पूर्ण ख्याल रखकर सुंदर परिक्रमा मार्ग का निर्माण होगा परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाले सभी पड़ाव स्थलों का सौंदर्यीकरण श्रद्धालुओं के विश्राम हेतु धर्मशाला का निर्माण कराकर भव्य रूप से निर्मित कराया जाएगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री ने तरबगंज विधायक की मांग को स्वीकार करते हुए स्वीकृति प्रदान की और इसके निर्माण के लिए प्रथम किश्त के रूप में सौ करोड़ की धनराशि जारी कर दिया है यह स्वीकृति मिलने पर तरबगंज क्षेत्र वासियों ने विधायक व मुख्यमंत्री का आभार जताया है