ग्रेटर नोएडा/ प्रज्ञान स्कूल ग्रेटर नोएडा में बरुआ क्रिकेट अकादमी और सेंटर ऑफ एक्सीलेंट फॉर क्रिकेट अकादमी के बीच अंडर 10 का रोमांचक मैच हुआ जिसमें बरुआ क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 14 रनो से जीत लिया I सेंटर ऑफ एक्सीलेंट टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया I बरुआ टीम की शुरुआत अच्छी नहीं 20 रन पर ही 3 विकेट गिर गए I मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आए आदित्य ने 37 बॉल में 13 चौके के 68 रनों की नाबाद पारी खेली नीरज राजपूत 18 तथा राहुल 17 रन के सहयोग से 15 ओवर में 4 विकेट पर 153 रनो का सम्मान जनक स्कोर बनाया I 154 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंटर एक्सीलेंट की टीम की शुरुआत भी अच्छी नही रही, नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे कार्तिक 28 रन आरव के 22 रन बनाकर नॉट आउट के बावजूद टीम की हार टाल नहीं सके और 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना पाई I इस मैच के मुख्य अतिथि के रुप बच्चो को आशिर्वाद देने आए एम पी सिंह जो भारतीय बधिर क्रिकेट टीम के कोच है जिन्होंने ने हाल ही में दुबई से वर्ल्ड कप जीत के आई है तथा 33 साल तक दिल्ली नेशनल स्टेडियम के हेड कोच रहे है जिनसे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने काफी कुछ सीखा है, आपके ही मार्ग दर्शन में मुरली कार्तिक, परवेंदर अवाना व उन्मुक चंद जैसे खिलाडी निकले हैं I आज दोनो टीमों के कप्तान को टॉस करवाकर मैच की शुरुआत करवाई थी साथ में बच्चो को क्रिकेट खेलने बहुत सारे टिप्स दिए I