नोएडा। सात वर्षों में मोदी सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जिसमें प्रमुखतः उज्जवला योजना, सुकन्या योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मेक इन इंडिया योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, स्किल इंडिया योजना, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया, फिट इंडिया, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, जन औषधि केंद्र, आयुष्मान भारत योजना, हर घर जल योजना, हर गांव बिजली, अटल पेंशन योजना, बीमा योजना, फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना आदि है॥
कार्यक्रम में युवा मोर्चा प्रभारी और ज़िला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा ने छात्रों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल जी का अंत्योदय का सिद्धांत ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना को साकार करने हेतु हमारा मार्ग प्रशस्त करता है और उनके इस स्वप्न को साकार करने में प्रधानमंत्री मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं का अभूतपूर्व योगदान है, उज्ज्वला योजना, जन धन योजना, कोरोना काल में मुफ्त राशन वितरण, एक देश एक राशन कार्ड, सुकन्या योजना, हर घर शौचालय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, हर गाँव बिजली, हर घर जल, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, इत्यादि योजनाओं से आम जनता मानस के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है॥
युवा मोर्चा अध्यक्ष राम निवास यादव ने अपने संबोधन में युवाओं को प्रधानमंत्री मोदी जी , मुख्यमंत्री मंत्री योगी जी द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने तथा इनके लाभ एवं दूरगामी परिणामों को भी जनता के साथ साझा करने का आग्रह किया तथा यह सुनिश्चित करने कि कोई भी व्यक्ति इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाये। युवाओं को विवेकानंद जी से प्रेरणा लेते हुए जन सेवा के माध्यम से सशक्त राष्ट्र निर्माण में सहयोग का आव्हान किया॥
वही अपनी बात रखते हुए कार्यक्रम संयोजक विपुल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक कार्य से देश भर की जनता उत्साहित है । पार्टी ने जो भी वादे किए उसको पूरा करने का काम किया है । भारतीय जनता पार्टी ने सभी धर्म व सभी तबके के लोगों के लिए विकास कार्य किए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में विकास को लेकर जो परिवर्तन व बदलाव किया है उसकी प्रशंसा आज हर जगह हो रही है। विपुल शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को देखते हुए आने वाले वर्ष 2022 के चुनाव में फिर से उत्तर प्रदेश के अंदर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बनेंगे।
इस मौके पर कार्यकम संयोजक विपुल शर्मा सहसंयोजक रितेश वर्मा, श्रवण गौतम, गौरव यादव, मोहित शर्मा, धर्मेन्द्र चौहान,रिंकू तंवर, राजू पंडित,नवीन मिश्रा,नरेंद्र जोगी, प्रवीण चौहान, अर्पित मिश्रा विनय, कार्यकारिणी सदस्य संदीप अवाना,साधना शर्मा,तथा मंडल अध्यक्ष सूर्या शर्मा, अंकुश चौधरी,कपिल धारीवाल तथा मोनू जोगी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे॥