नोएडा। भाजपा जिला कार्यालय से. 116 नोएडा पर उत्तर प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष एवम् एमएलसी श्री प्रांशु दत्त द्विवेदी के निर्देशानुसार भाजयुमो जिला अध्यक्ष नोएडा महानगर रामनिवास यादव के नेतृत्व में आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा अमल खटीक ने मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) आगामी कार्यक्रम व अभियानों के संदर्भ में योजना रचना बनाई।
प्रदेश मंत्री अमल खटीक ने कहा कि युवा मोर्चा उत्तरप्रदेश के 98 संगठनात्मक जिलों में 1 लाख लोगो को रक्तदान कराने का कार्य करेगा।
उन्होंने बताया की सबसे अधिक रक्तदान करने वाले टॉप 10 जिला व मंडल को प्रदेश व राष्ट्रीय कार्यालय पर सम्मानित किया जाएगा।
रामनिवास यादव ने जिले में लगने वाले 05 शिविरों के लिये संयोजक व सह संयोजक की घोषणा की तथा इस रक्तदान अभियान को जन अभियान बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को व्रत दिलाया।
रामनिवास यादव ने कहा कि 17 सितम्बर को युवा मोर्चा जन भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जिले में 1000 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य पूरा करेगा।।
कार्यक्रम में रिंकू तंवर नवीन मिश्रा नरेंद्र जोगी सत्यम सिंह रितेश वर्मा नीरज चौहान प्रवीण चौहान तुषार गोयल प्रशांत शर्मा अर्पित मिश्रा संजय चौधरी श्रीमती साधना शर्मा विक्रांत चौहान विकास अवाना उज्ज्वल सिंह कपिल धारीवाल मोनू जोगी राहुल शर्मा उत्कर्ष मिश्रा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।