संवाददाता, अमन चौधरी, बाराबंकी। बौद्ध धर्म के संस्थापक एवं प्रवर्तक, एशिया के ज्योतिपुंज,करुणा के सागर, दुनिया को सत्य, अहिंसा, करुणा, मैत्री, प्रेम, विश्वशांति, मानवता, बंधुत्व का संदेश देने वाले महाकारुणिक, महाप्रज्ञावान, सम्यक सम्बुद्ध, महामानव, विश्वगुरु, शाक्यमुनि, बोधिसत्व, भगवान तथागत महात्मा गौतम बुद्ध (सिद्धार्थ) जी (जन्म 563 ईसापूर्व- महापरिनिर्वाण 483 ईसापूर्व) 23 मई 2024 (बुद्ध पूर्णिमा) के शुभ अवसर पर बाराबंकी के लखपेड़ाबाग में धूमधाम से मनाई गई बुद्ध पूर्णिमा। और यह शपथ ली गई की भगवान बुद्ध के बताए हुए रास्ते पर चलूंगा। और बाबा साहब के मिशन को आगे तक ले जाऊंगा। इस अवसर पर आर पी गौतम एडवोकेट, नवमी लाल फौजी, अमनवीर गौतम, अजय कुमार, अभिनव सिंह, सोना देवी, अभिज्ञा सिंह, डिंपल गौतम, रेखा सिंह आदि लोग उपस्थित रहे