ग्रेटर नोएडा। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर के वार्षिक चुनाव को लेकर इन दोनों जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर तब सामने आई जब एक शख्स ने बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार एडवोकेट मनोज भाटी की डिग्री को लेकर सवाल खड़े कर दिए। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस शख्स ने मनोज भाटी की डिग्री को फर्जी बताते हुए उनका पर्चा रद्द करने की भी मांग कर दी। लेकिन जब अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनोज भाटी इस मामले को लेकर खुलकर सामने आए तो असली मामला कुछ और ही निकला। मनोज भाटी ने सोशल मीडिया पर एक लिखित शिकायत वायरल करते हुए बताया है कि उनके विपक्षी प्रत्याशियों की साजिश के चलते उन्हें बदनाम किया जा रहा है । मनोज भाटी ने बताया कि मेरे डिग्री को फर्जी बताने वाला शख्स वीरेंद्र उर्फ गुड्डू जो की एक जालसाज आदमी है । उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के किसी भी मामले की शिकायत बार काउंसिल के समक्ष की जाती है। जो कि इस व्यक्ति के द्वारा पहले की जा चुकी है । यह मामला पूर्व में ही बार काउंसिल के समक्ष 5 साल पहले आया था । जिसमें मेरे पक्ष में निर्णय भी हो चुका है और शिकायत करता वीरेंद्र उर्फ गुड्डू पर 25000 का जुर्माना भी हो चुका है । इसके अलावा मनोज भाटी ने बताया कि वीरेंद्र उर्फ गुड्डू नामक व्यक्ति मुझे बदनाम करने के लिए इसलिए भी परेशान है क्योंकि इसने दिल्ली के एक व्यापारी के साथ जलसाजी
उसका स्कूल हड़प लिया था। उस मामले में व्यापारी के तरफ से मैं अधिवक्ता नियुक्त किया गया था ।
मैंने इस जलसाज व्यक्ति के विरुद्ध धोखाधड़ी व फर्जी बाड़े के दो मुकदमे पंजीकृत कराये थे । इसी से तिलमिलाकर इस व्यक्ति ने चुनाव के समय मेरे विपक्षियों के कहने पर मुझे बदनाम करने की साजिश रची है। मनोज भाटी ने कहा कि सभी सम्मानित अधिवक्ता भाई बहन मेरे व्यक्तित्व के बारे में भली-भांति परिचित है और इस चुनाव में भी उन सभी का मुझे भरपूर समर्थन मिल रहा है।