डिग्री या कोई रिजल्ट किसी छात्र का भविष्य तय नहीं करता लवकुश नागर
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर छात्रों में खुशी लहर है वहीं कुछ बच्चे असफल रहे हैं
इन दिनों बच्चों की काबीलियत उनके परीक्षाओं में मिले अंकों से आंकी जाती है. खासतौर पर रिश्तेदार और पड़ोसियों का पहला सवाल ये ही होता है कि बोर्ड में कितने नंबर आए लेकिन आपको बता दें कि एक अचीवर बनने के लिए परीक्षाओं में मिलने वाले अंक काफी हद तक मायने नहीं रखते हैं. ऐसे में माता पिता की ये जिम्मेदारी होती है कि वे अपने बच्चों को इन बातों के नकारात्मक असर से बचाएं और उन्हें अंदर से हौसला दें.
लवकुश नागर
प्रबंधक जीडी एजुकेशन स्कूल सलारपुर नोएडा सेक्टर 101,