नोएडा । सम्राट पृथ्वीराज चौहान भवन सेक्टर 62 प्रांगण में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में महापंचायत का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ कुंवर हरिवंश सिह ने कहा कि मौजूदा समय मे आजादी के 75 सालो राजपूत समाज का इतना घोर अपमान कभी नही कभी नही हुआ जातीय संघर्ष कराने को उतराखंड का महक सिह के भाषणो मे ठाकुर क्षत्रियों के प्रति जमकर जहर उगला था राजनैतिक साजिशो मे यह वीडियो को सार्वजनिक वायरल किया गया जबकि मा मुख्यमंत्री ने कडे तेवर से दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी कराई .जांच जारी दोषी जेल मे लेकिन जेल मे पिटाई कर अंग्रेजों की हूकूमत की तरह फिर माहौल बनाकर ठाकुर क्षत्रियों को अपमानित कर टिप्पणी हुई इसमे पिटाई करने वाले जेल कर्मियों की गिरफ्तारी कर षड्यंत्रो का पर्दाफाश कराए संगठन ने कहा कि आर्मी शब्दों का नाम कोई संगठन नही रख सकता समाज मे वैमनस्यता फैलाने वालो की फंडिग कहा से हो रही हमारे देवी देवताओं पर धार्मिक ग्रन्थों टिप्पणीसूची हमारे महापुरुषों को अपमानित करने उनको जातियों मे बांटने छांटने जैसे गंभीर अपराध षड्यंत्र हर प्रदेश मे सांसद विधायको के बडे स्तर पर टिकट काटा जा रहे रियासत लेकर हमारे समाज को सियासत से बाहर करना साजिशे क्योंकि 18% हमारा समाज बडा आज हमारे सांसद विधायक सब चुप है जो बचे है उनको टिकट कटने का डर आज प्रदेश मे जातियों मे जहर घोल कर बोट बैक मे यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी के खिलाफ यह साजिश हो सकती मौजूद घटनाक्रमो से देश विदेशो मे क्षत्रियों मे आक्रोश है.मा योगी जी की वजह सब चुप है कभी सांसद ब्रज भूषण तो कभी आनंद मोहन जी कभी राजनीति का अर्थ जनता के साथ भेदभाव करना नही विधायक जेबर धीरेंद्र सिह ने कहा कि महापुरुषों के नाम पर टिप्पणीसूची नही वारिस के बीच पूरे देश से हजारो की संख्या मे भीगते क्षत्रियों का संघर्ष जागरूकता दिखाई दे रही
प्रभु श्री राम के आदर्श पर हमे चलना है संगठन रहने से लोकतंत्र मे सम्मान .विधायक राजीव कुमार सिह बदायूं दातागंज ने कहा कि समाज जागरूक है हमे युवा मे जाग्रति लाकर हक अधिकार के प्रति प्रयत्नशील बनाना विधायक डाक्टर वीर विक्रम सिह प्रिंस ने कहा की कार्यक्रम संयोजक की तारीफ कर कहा क्षत्रिय महापंचायत मे देश भर से जो उपस्थित दिखाई दे रही समाज जाग्रति से ही हक व अधिकारो को हासिल कर सकते
युवा संस्कार शिविर लगाए रोजगार परक कार्यशाला का आयोजन हो संगठन बनाने से नही संगठित रहने से आपका न इब सम्मान लोकतंत्र मे संख्या वल जिसका दिखाई दे रहा.वह समाज हक से सम्मान पा रहा .रोहतास सिह चौहान ने महापुरुषों पर हो रही गंदी सियासत का विरोध करते हैं।
हे क्षत्रियो आज क्षत्रियता का आह्वाहन हे क्षत्रियता तुम्हे पुकार रही हैं आओ कुंभकर्णी नीद से जागो और क्षत्रिय समाज की दिशा व दशा पर मंथन कर क्षत्रिय समाज का उद्धार करो। क्षात्र धर्म की विलुप्त होती परम्पराए और संस्कार को पुनः पहचाने अपने धर्म को जाने और धर्म मार्ग पर अग्रसर होने की राह बनाए। अपने स्वर्ण युग के की ओर कदम बढ़ाए । जागो उठो क्षत्रिय समाज फिल्डिंग करने के बजाय राजनैतिक बैटिंग करे । तभी आप का भविष्य सुरक्षित रह सकता । मैं जो महसूस कर रहा हूं कि हजारों वर्षों से जो हमारे शौर्यवान पूर्वजों ने देश की रक्षार्थ सिर कटाकर देश की सीमाओं को सुरक्षित रखा था वो हमारे पूर्वजों की कुर्बानी निरर्थक साबित हो रही हैं।आज के कलयुगी राजनेता क्षत्रिय समाज की कुर्बानी को दरकिनार करने का दुस्साहस कर रहे हैं। आज देश की राजनीति में राजपूतों की भागीदारी मामूली सी रह गई है राजपूत समाज की स्तिथि बद से बदतर होती दिख रही है कारण राजपूतों का संगठित न होना ,एक दूसरे की टांग खिंचाई करना और अपने इतिहास को भूल जाना ।मेरा समाज के अग्रणीय लोगो से करबद्ध निवेदन करता हूं कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े भाईयो तक पहुंच कर मदद करे ,शिक्षा व व्यापार में भागीदारी करें संगठित होकर राजनेतिक भागीदारी बढ़ाए तभी ये नेता आपकी बूझ करेंगे । वरना भावी पीढ़ी आपको माफ़ नही करेगी । नोएडा में सम्राट पृथ्वीराज चौहान व महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगे राजपूताना इतिहास से हो रही छेड़छाड़ पर लगाम लगे । राम जन्मभूमि मंदिर ,,ट्रस्ट में किसी एक क्षत्रिय का नाम काे नामित करे । हमारे महापुरुषों को जातियों में बॉट कर वोट की राजनीति के चलते इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश ना किया जाए ना ही विवादित स्थानों पर मूर्तियां लगे । विधानसभा लोकसभा व अन्य चुनावो मे राजनैतिक दलो दवारा क्षत्रिय समाज की उपेक्षा पर मंथन कर सामूहिक रणनीति तय होगी । इस कार्यक्रम के आयोजक रोहतास सिंह चौहान, एन पी सिंह, डा० वीएस चौहान, केपी सिंह राघव , नरेंद्र चौहान, रविन्द्र चौहान ,विकाश राणा, रुद्रप्रताप सिंह, नवीन राणा, एम पी सिंह सहित 2500 लोगो ने भाग लिया।