टोक्यो में हुए पैरालंपिक बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतकर नोएडा पहुंचने से पहले जिलाधिकारी सुहास एलवाई का स्वागत करने के लिए जगह-जगह पर तैयारी की गई। इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए आज जिले के तमाम अधिकारी सामाजिक संगठन के लोग व राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता भी सुबह से ही उनके नोएडा आगमन का इंतजार कर रहे थे। नोएडा के डीएनडी पर उनके स्वागत के लिए आज लोगों का बड़ा हुजूम देखने को मिला। ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ आज शहर के लोगों ने उनके स्वागत की बड़ी तैयारी की।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई आज तकरीबन 4:30 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरें वहां से
जिस गाड़ी से जिलाधिकारी सुहास एलवाई को नोएडा आना था उसको पूरी तरीके से फूल मालाओं से सजाया गया।
इस वाहन पर उनके साथ उनकी पत्नी ऋतु सुहास व जिले के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। दुनिया के मंच पर भारत का मान बढ़ाने वाले सुहास एलवाई ने आज देशवासियों को भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से देश के लोगों ने उनका हौसला बढ़ाया व उनके लिए गर्व की बात है।