नोएडा। विश्व हिंदू परिषद नोएडा महानगर दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति द्वारा दीप प्रज्वलित कर दुर्गाष्टमी का कार्यक्रम भाऊ राव देव रस विद्या मंदिर में संपन्न हुआ, जिसमे दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति की बहनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रश्मि गुप्ता (एम. डी., फेलिक्स अस्पताल) ने की और विशिष्ट अतिथि डॉ पल्लवी शर्मा (डायरेक्टर, कैलाश अस्पताल) रहीं।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रान्त छात्रा संपर्क प्रमुख दुर्गा वाहिनी मेरठ प्रांत डॉ रुचि लांबा द्वारा दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति की बहनो को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, उन्होंने कहा कि भारत में अवैध धर्मांतरण, लव जिहाद की बढ़ती घटना हिंदू समाज के लिए चिंता का विषय है। आज समय की मांग है कि हमारी बहनों को शास्त्र के साथ शस्त्र और शस्त्र के साथ शास्त्र की जरूरत है तभी माँ दुर्गा की तरह समाज में खुले घूम रहे दुष्टों का सर्वनाश किया जा सकता है।
विश्व हिंदू परिषद महानगर अध्यक्षा बहन छाया सिंह ने कहा कि हिंदू समाज में जन-जागरण, हिंदू बहनों मे आत्म सम्मान, आत्मरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से विश्व हिंदू परिषद यह दुर्गा अष्टमी का कार्यक्रम मनाता है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बहनों के साथ प्रांत सह समरसता प्रमुख छोटे लाल, उपाध्यक्ष अनुराधा सक्सेना, संयोजिका अल्पना तोमर्, मंत्री दिनेश महावर, सह मंत्री राजीव शर्मा, प्रवेश द्विवेदी, प्रचार प्रमुख राहुल दुबे, धर्म प्रसार प्रमुख जितेन्द्र, बलोपासना प्रमुख रवि व अन्य अधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।