नोएडा। भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान में नोएडा प्राधिकरण के मुख्य द्वार पर 19वें दिन भी धरने में बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। संगठन के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में आगामी 2 जनवरी को प्राधिकरण पर संपूर्ण तालाबंदी करने का ऐलान किया गया है। जिसके लिए इन दिनों गांव में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव में रोजाना कैंडल मार्च निकाला जा रहा है। इसके साथ ही हर रोज एक गांव के पुरुष व महिलाओं की जिम्मेदारी होती है कि वह रात के वक्त भी प्राधिकरण पर धरने में ड्यूटी देंगी। आज धरने में किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि यदि प्राधिकरण पर संपूर्ण तालाबंदी करनी है तो सबसे पहले हमें अपने घरों पर तालाबंदी करनी होगी। ताकि हम दिन रात धरने में पहरा दे सके। उन्होंने कहा कि अब हम किसी भी प्रकार से बहकावे में आने वाले नहीं है। इस बार किसानों के हक का संपूर्ण समाधान होगा तभी हम घर वापस जाएंगे। सुखबीर खलीफा ने कहा कि यहां के किसानों के कंधे व इरादे इतने मजबूत है कि चाहे दिन हो या रात वह चट्टान की तरह प्राधिकरण पर डटे रहेंगे।