भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान में नोएडा प्राधिकरण पर चल रहा आठवां धरना आज 11वें दिन भी यथापूर्वक जारी रहा और एनटीपीसी पर चौथे दिन धरने की अध्यक्षता श्री राजवीर राणा ऊँचा अमीरपुर व संचालन मास्टर मनमिंदर भाटी ने किया ।सुखवीर ख़लीफ़ा ने कहा कि एनटीपीसी से प्रभावित 24 गावों के किसानों का समाधान करो नहीं तो अब ठीक नहीं होगा ।अबकी बार आरपार की लड़ाई होगी ।अबकी बार किसान सेक्टर 24 मुख्य कार्यालय से हटने वाले नहीं है ।अब जल्दी ही एनटीपीसी के मुख्य कार्यालय पर ताला बन्दी करने का काम करेंगे । आज नोएडा प्राधिकरण पर हजारों की संख्या में मातृशक्ति व बुजुर्ग अपने अधिकार के लिए मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने सर्वसम्मति से आह्वान किया कि आने वाले मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण पर महा पंचायत की जाएगी और उसके बाद कुछ बड़ा निर्णय लिया जाएगा । गूंगे बहरे प्राधिकरण को जगाने के लिए नोएडा प्राधिकरण पर कल युवाओं का अर्धनग्न प्रदर्शन होगा।