नोएडा। फोनरवा के पदाधिकारियों कि नवनियुक्त डीसीपी राम बदन सिंह से मुलाकात हुई और उनसे नोएडा में कानून व्यवस्था से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई और विभिन्न सेक्टरों कि आरडब्ल्यूए के पदाधिकारीयो व निवासियों के साथ फिर से बैठक करने का निवेदन किया। डीसीपी रामबदन सिंह ने आश्वाशन दिया की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारीयो के साथ जल्दी ही बैठक शुरू की जाएगी और निवासियों की व आरडब्ल्यूए की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से संबंधित सभी मुद्दों को शहर में तत्परता से सुलझाया जाएगा। हमारा प्रयास रहेगा कि शहर में कानून व्यवस्था को लेकर आम नागरिकों का नोएडा पुलिस पर और विश्वास बढ़े। आरडब्ल्यूए की ओर से जो भी मुद्दे हमें अवगत कराए जाएंगे उसे पर हम सक्रिय रूप से काम करेंगे। इस अवसर पर फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा,महासचिव के के जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय भाटी अशोक मिश्रा, सुशील यादव देवेंद्र चौहान,प्रदीप बोहरा,उमाशंकर शर्मा,जी एस सचदेवा, उमा शंकर शर्मा, विनोद शर्मा , दीपक शर्मा , श्रीमती अंजना भागी , दिनेश कुमार शर्मा , विनोद चौधरी
आदि उपस्थिति थे।