नोएडा। शहर के सेक्टर 50 स्थित क्लब में होली मिलन समारोह के अवसर पर फोनरवा के पदाधिकारी ने गोपनीयता की शपथ ली। यह शपथ रिटायर्ड जज राकेश तिवारी ने ग्रहण कराई। इस कार्यक्रम में गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, एमएलसी श्री चंद्र शर्मा, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, पूर्व विधायक सतबीर गुर्जर, यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी समेत शहर के बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। गीत संगीत के द्वारा कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई गई व फूलों की होली खेली गई। फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस शहर को नई पहचान दिलाने में रवा आरडब्ल्यूए की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । आने वाले समय में शहर को और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए वचनबद्ध तरीके से हम लोग कार्य करेंगे । उन्होंने कहा कि जिस तरह से आरडब्ल्यूए के सहयोग से स्वच्छता के प्रति नोएडा को विशेष पहचान मिली है । उसी तरह बचे हुए अन्य कार्य भी किए जाएंगे। वही योगेंद्र शर्मा ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मतों का प्रयोग करें। लोकतंत्र के इस महापर्व में समस्त लोगों की भागीदारी आवश्यक है।