ग्रेटर नोएडा से गोवा साइकिल यात्रा आज संजीव वर्मा एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन , गौतम बुद्ध नगर एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव गहलोत ने पूर्ण की । यह यात्रा दिनांक 12.12.21 को ग्रेटर नोएडा से प्रारम्भ की और 17दिन में गोवा में आज सम्पन्न हुई । इस दौरान मानेसर, बावल, हरियाणा, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर राजस्थान ,अहमदाबाद, वडोदरा, सुरत गुजरात , नवी मुंबई, पनवेल, कासिद बीच, केलसी बीच, वेलेंगवेसवर, एडिक्वरे , कोरस महाराष्ट्र कोंकण समुंदर हाईवे से गुज़रते हुए गोवा में समाप्त की। इस दौरान सारे रास्ते बहुत से लोग मिले जो जानकारी लेते रहे थे और उन्होंने चाय नासता कराते रहे ।गोवा में एक साईकिल ग्रुप पुणे को मिला जिन्होंने और हमारा स्वागत किया। इस इस साइकिल यात्रा में हम सुबह छह बजे से शाम के छः बजे पर साइकिल चलाते और इस बीच जो अच्छी जगह थी वहाँ रुकते और आस पास के लोगों से बात की है बेहद सुखद अनुभव रहा इस यात्रा को पहले शहर से शहर भिर राज्य पार किए और ग्रेटर नोएडा UP से चलकर दिल्ली होते हुए हरियाणा और राजस्थान , गुजरात, महाराष्ट्र और अब गोवा में और यात्रा संपन्न हुई ।संजीव वर्मा ने अब तक 72 बार सो किलोमीटर और 200 किलोमीटर छह बार एक बार 300BRM और एक बार 400 BRM कर चुके है पिछले साल लॉकडाउन से साइक्लिंग शुरू की थी और अपनी पहली 50 किलोमीटर , सौ किलोमीटर एवं दो00 किलोमीटर अपने छोटे पुत्र भी विभु चंवर और राजीव गहलोत एडवोकेट , अविश भाटा एडवोकेट के साथ की थी फिर बाद में मार्च माह से जी एन सी सी ग्रेटर नोएडा साइक्लिंग क्लब के साथ जुड़ गया और साइक्लिंग नये नये साईकिल प्रोग्राम शुरू हो गये राजीव गहलोतो एंड इससे पूर्व 200 दो बार और चार सौ किलोमीटर BRM कर चुके हैं अब ये ग्रेटर नोएडा से गोवा का प्लान उनकी को अकेले जाने का था तो फिर बाद में बात करके संजीव वर्मा वे राज़ीव गहलोत एंड दोनों यात्रा पर 12 तारीख़ को निकल गए और आज संपन्न की