संवाददाता अंकुर निर्भीक दर्पण
नोएडा सेक्टर 93 ग्राम गेंझा के न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल मैं हिंदी दिवस सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में संस्था द्वारा समाज के हिंदी कवि लेखको,अध्यापकों और सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती तीता मल्होत्रा और श्रीमती विमलेश शर्मा जी ने की और संस्था द्वारा किए गए कार्यों और भविष्य में किए जाने वाले आगामी कार्यों को बताया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रंजन तोमर नोवरा संस्था के अध्यक्ष और श्री विनोद शर्मा जी को संस्था के चेयरमैन श्री अरुण कुमार जी द्वारा पौधा सॉल और सम्मान चिन्ह देकर किया गया। इसके बाद कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती श्वेता त्यागी जी ने बताया कि इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन हिंदी हमारे देश की आधिकारिक भाषा बन गई। और युग धारा फाउंडेशन द्वारा यह दिवस हिंदी के महत्व पर जोर देने और हर पीढ़ी के बीच को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। कार्यक्रम में श्री रंजन तोमर जी श्री विनोद शर्मा जी श्री अरुणकुमार जी और संस्था के अन्य पदाधिकारियों के द्वारा हिंदी के क्षेत्र में श्री चंद्र प्रकाश पहावा जी,हिंदी अमर साहित्य भारती के कवि श्री प्रवीण कुमार जी को, अध्यापक सोनू अवाना जी को और सामाजिक संस्थाएं युवा संघर्ष समिति श्री सचिन कुमार, उम्मीद संस्था श्री देवेंद्र कुमार राजकुमार और जग्गेश कुमार, चैलेंज इस ग्रुप से प्रिंस और उनके टीम, तपोवन फाउंडेशन की अध्यक्ष रमा बिष्ट, विकास सक्सेना और सोनिया खन्ना जी को पौधे स्मृति चिन्ह और शॉल देकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे श्री रंजन तोमर, विनोद जी, प्रवीण कुमार जी और चंद्रप्रकाश पावा सभी ने अपने हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी श्री कपिल त्यागी, वंदना सोनी, रेनू शर्मा, अशोक पांडे, अमित शर्मा, अर्चना त्यागी, दिवाकर त्यागी, विकास सक्सेना, विष्णु गुप्ता सुषमा झा अनीता शर्मा रंजना तिवारी आदि रहे।