8 सितम्बर की सुबह दस बजे से ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा में बिजली कनेक्शन की समस्या को लेकर एक महापंचायत का आयोजन किया गया।इस महापंचायत को एकता संघर्ष समिति ने आयोजित किया।कुलेसरा,सुत्याना तथा लखनावली के तेरह कॉलोनियों के दस हज़ार परिवार बिना बिजली कनेक्शन को रहने को मज़बूर हैं।
लम्बे समय से इन कॉलोनियों के लोग बिजली विभाग, स्थानीय प्रशासन तथा ‘जनप्रतिनिधियों’ का चक्कर काट कर थक चुके हैं। अब लोगों ने अपना संगठन एकता संघर्ष समिति बनाया है तथा आज एक ऐतिहासिक महापंचायत का सफल आयोजन किया। उम्मीद है कि इस महापंचायत की धमक सत्ता के गलियारों तक पहुँचेगी।
महापंचायत की शुरुआत जोरदार नारो के साथ की गयी।’बिजली कनेक्शन ले के रहेंगे’, ‘हम अपना अधिकार माँगते नहीं किसी से भीख माँगते’, ‘अंधकार का युग बीतेगा,जो लड़ेगा वो जीतेगा’, ‘लड़ेंगे लड़ेंगे जीतेंगे जीतेंगे’, ‘एकता संघर्ष समिति जिन्दाबाद ‘, ‘इन्क़लाब जिन्दाबाद!’ ये नारे लगाए गए। महापंचायत में ‘नौजवान भारत सभा’ के कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग किया तथा क्रान्तिकारी गीतों के माध्यम से जनता की हौसलाअफजाई की। महापंचायत में लगभग तीन हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया। ये तीन हज़ार लोग अपने अपने कॉलोनियो से एक रैली यात्रा की सक्ल में निकलकर महापंचायत स्थल पर पहुँचे।
महापंचायत में ‘एकता संघर्ष समिति’ के अध्यक्ष उत्तम प्रकाश तिवारी,महासचिव गौरीशंकर राय, सचिव गणेश चौहान, मीडिया प्रभारी बिट्टू सिंह तथा अन्य लोगों ने विस्तार से बातें रखी। उपाध्यक्ष रूपेश राय ने मंच संचालन करने के साथ-साथ अपनी बात भी रखी।
महापंचायत में NGT में ‘एकता संघर्ष समिति’ द्वारा दायर पिटीशन पर भी विस्तार से बातचीत की गयी तथा 27 सितम्बर को NGT कोर्ट में तारीख के बाद संघर्ष के आगे की रणनीति पर भी बातचीत की गयी। इसके अलावा यहाँ के बच्चों द्वारा बहुत सारा सांस्कृतिक कार्यक्रम बिजली समस्या को लेकर किया गया, जिसमे बच्चों ने योगी जी और मोदी जी से गीत और कविता के माध्यम से बिजली कनेक्शन की माँग की।
महापंचायत में लोगों का जोश देखने लायक था।’एकता संघर्ष समिति’ के कार्यकर्ताओं ने जनता में उम्मीद की किरण जगा दी है।