यूपी के गोंडा में बाढ़ का सितम जारी है अब तक 6 लोगों के आशियाने नदी में समा गए हैं।
जल ने गोंडा के आम जनमानस को संकट में डाल दिया है। हम आपको तस्वीरें दिखा रहे हैं बेलसर ब्लॉक के ऐली परसोली की । जहां पर तकरीबन 700 परिवार पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गए है। सैकड़ों लोगों के घरों में पानी घुस चुका है। वही जब बाढ़ के पानी से फसलें जलमग्न हो गई तो पशुओं के लिए चारे का संकट भी उत्पन्न हो गया है।
जिससे पशुपालक चारे के लिए दूरदराज गांव में भटकने को मजबूर होने लगे। गोंडा जिला प्रशासन की ओर से 17 नाव आवागमन के लिए लगाई गई । लेकिन जलस्तर में जैसे-जैसे वृद्धि होती है माझा वासियों की बेचैनी बढने लग जाती है। बाढ़ के बीच पीड़ितों से उनका हाल जानने के लिए ग्राउंड जीरो पर हमारे गोंडा संवाददाता भास्कर सिंह पहुंचे तो पीड़ितों ने जो आपबीती बताई वह हैरान करने वाली है। यह पीड़ित कई वर्षों से इस मुसीबत का सामना कर रहे हैं लेकिन सवाल यह है कि जल संकट से हमेशा के लिए इनको छुटकारा कब और कैसे मिलेगा।