गौतमबुद्धनगर। शहर में इन दिनों आवासीय सोसाइटी और सेक्टरों के भीतर धड़ल्ले से पीजी और गेस्ट हाउस चल रहे हैं। जिसके एवज में नागरिकों से मोटा पैसा वसूल किया जा रहा है। नोएडा के कई आवासीय सेक्टरों के मकानों में बड़े-बड़े व्यापार किए जा रहे हैं। यह सब कुछ देखते हुए भी नोएडा प्राधिकरण मूकदर्शक बना हुआ है। सेक्टर और सोसाइटी में चल रहे पीजी गेस्ट हाउस व अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के कारण सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। बीते दो दिन पूर्व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर ओमेगा 1 स्थित अंसल गोल्फ लिंक सोसाइटी में 25 पीजी गेस्ट हाउस व बैंक्विट हॉल को सील कर दिया है। इसके साथ ही कड़ी चेतावनी भी दी है कि अगर कोई संचालक बोर्ड लगाकर पीजी गेस्ट हाउस चलाएगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।
इन पीजी गेस्ट हाउस में किराए पर रूम लेने वाले लोगों से मासिक किराए के तौर पर मोटी कीमत वसूल की जाती है। इसके साथ ही वहां रहने वाले लोगों के लिए कैंटीन भी इन्हीं पीजी गेस्ट हाउस के भीतर चलाई जाती है। जिसका न ही लायसेंस बनवाया जाता है और ना ही जीएसटी पे किया जाता है। अवैध रूप से चल रहे इस व्यापार से जहां संचालक सरकार को चूना लगा रहे हैं वहीं आम नागरिकों के जेबों पर भी डाका डाल रहे हैं।