शनिवार यानी आज नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी कई बड़ी समस्याओं व मुद्दों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यानाकर्षण किया है।जिन पर सीएम ने जल्दी से जल्दी काम करने का आश्वासन दिया। आपको बता दें कि शनिवार की सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ मंडल के विधायकों और सांसदों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की है।
आइए जानते है पंकज सिंह ने सीएम के समक्ष क्या- क्या प्रस्ताव रखा है:
– ग्रेटर नोएडा के किसानों को आबादी विनियमितीकरण नियमावली-2011 में परिवार के प्रति वयस्क को 450 वर्गमीटर का भूखंड देने की व्यवस्था है। किसान लगातार इस क्षेत्रफल को बढ़ाकर 1,000 मीटर प्रति वयस्क करने की मांग कर रहे हैं। यह प्रस्ताव नोएडा विकास प्राधिकरण के बोर्ड ने कई महीने पहले मंजूर कर दिया है। इसे अनुमोदन के लिए राज्य सरकार के पास भेजा गया है। शासन को भेजे गए प्रस्ताव को अनुमति देने देने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
-जिन गांवों के किसानों को 5% भूखण्ड नही मिले है उन्हें जल्द से जल्द भूखंड देने की मांग की हैं।
-किसानों की 15 सूत्रीय मांगों में जो अभी शेष है उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने हेतु नोएडा प्राधिकरण को निर्देशित करने हेतु आग्रह किया है।
-इसके अलावा डूब क्षेत्र में शर्तों के आधार पर विधुत कनेक्शन देने, होम बायर्स की रजिस्ट्रीयां जल्द करवाने, यूपी अपार्टमेंट्स एक्ट के तहत नोएडा शहर की हाउसिंग सोसाइटीज में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ओर अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के विवाद लगातार बढ़ रहे हैं। यूपी अपार्टमेंट्स एक्ट के तहत नोएडा की सभी सोसायटीयों में एक निश्चित समयावधि में नियमानुसार चुनाव कराने की जरूरत है। सोसायटी का हैंडओवर एओए को करने और सोसायटी संचालन से जुड़े विवादों के निपटान के लिए एक समिति का गठन किया जाए। जिसमें प्राधिकरण, पुलिस, प्रशासन और रजिस्ट्रार शामिल हों। एक सयुंक्त समिति का गठन हो ताकि लोगों को जगह-जगह कार्यालयों का चक्कर न काटना पड़े। यह प्रस्ताव विधायक ने मुख्यमंत्री को दिया है। यह प्रस्ताव अगर अमल में आता है तो शहर को बड़ा लाभ मिलेगा।
– बहुमंजिला इमारतों वाली सोसायटीयो में लोगों की सुरक्षा से सम्बंधित यूपी लिफ्ट व एलिवेटर एक्ट लागू किया जाय।
– गांवो की विस्तारित आबादी में प्राधिकरण द्वारा विकास कार्य कराने, मेट्रो स्टेशनस के नाम गांवो के नाम पर रखने, भूमाफियायों पर कड़ी कार्रवाई करने, निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए नई आवासीय स्किम लांच करने का प्रस्ताव रखा है।
– नोएडा में एक राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज खोलने की जरूरत है। चार नए राजकीय इंटर कॉलेज और एक और केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करने की जरूरत है। कई प्राथमिक व उच्च उच्च प्राथमिक स्कूलों को क्रमोन्नत करने की आवश्यकता है। राजकीय पीजी कॉलेज नोएडा में पीजी कक्षाओं में विषयों को बढ़ाने की मांग विधायक ने सीएम के सामने रखी।
ये सभी प्रस्ताव नोएडा के हित में विधायक पंकज सिंह ने रखा हैं।