नोएडा। मानव कल्याण में अव्वल शहर के अपना घर आश्रम में लावारिस, अनाथ, असहाय प्रभु जी के लिए टीन शैड की आधारशिला रखी गई। यह आधारशिला पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के कर कमल द्वारा रखी गई। जिसका निर्माण Indian energy exchange limited (IEX) के सीएमडी एस०एन गोयल व सीएफओ विनीत हरलालका के द्वारा करवाया जा रहा है।
सांसद ने की तारीफ
स्थानीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने अपना घर आश्रम की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि समाज सेवा के प्रति आपका यह योगदान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सैकड़ो बेसहारा प्रभु जी की सेवा यहां के सेवादार अपने बच्चों की तरह करते हैं। इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अगर कुछ पल हम अपने जीवन के ऐसे लोगों के साथ बिताए तो वह सबसे सुनहरा और कीमती पल बन जायेगा। खासकर हमारे युवा पीढ़ी को समाज सेवा के प्रति विशेष लगन होनी चाहिए। उन्होंने अपना घर आश्रम के बलराज गोयल व आश्रम की उपाध्यक्ष शालू गोयल की जमकर तारीफ की।
बेसहारों को मिलता है नया जीवन
आपको बता दें कि अपना घर आश्रम में उन माताओं, बहनों को शरण दी जाती है। जिनका कोई सहारा नहीं होता है। यहां उन्हें प्रभु जी के नाम से बुलाया जाता है। कई प्रभु जी के साथ पूर्व में दयनीय घटनाएं घट चुकी होती हैं। ऐसे में उनको सड़क किनारे या सुनसान जगह पर लोग फेंक जाते है। कई प्रभु जी गंभीर बीमारियों से ग्रसित होती हैं । सूचना के आधार पर अपना घर आश्रम की टीम उनको यहां पर लेकर आती है उनका इलाज करवाया जाता है। खाने-पीने रहने की उत्तम व्यवस्था उनको दी जाती है। जिन प्रभु जी की याददाश्त वापस आ जाती है तथा शारीरिक रूप से वह ठीक हो जाते हैं । उन्हें उनके परिवार के साथ भेज दिया जाता है। इस तरह से यहां पर सैकड़ो प्रभु जी की सेवा की जाती है । तमाम शहर वासी भी अपना घर आश्रम में इच्छा शक्ति सेवा करते हैं।
कार्यक्रम में मौजूद रहे तमाम गणमान्य लोग
इस अवसर पर अपना घर आश्रम नौएडा के अध्यक्ष नाथूराम, निरंजन गुप्ता, बलराज गोयल, संजय बाली मुकेश गुप्ता, संजय गोयल, फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, कपिल लखोटिया, विशाल गोयल आदि लोग मौजूद रहे।